भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने बाजार में किया जनसंपर्क, मांगे वोट, बोले-भगवानपुर नगर पंचायत में लगेगा भाजपा का ट्रिपल इंजन
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने मंगलवार को बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत में भाजपा का ट्रिपल इंजन लगेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का भरपूर प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं है उनको वह हल करेंगे। नगर पंचायत भगवानपुर क्षेत्र में क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर नीटू सिंह मंडावर, नीशू प्रजापति, अंकुर सिंघल, विशू गुप्ता, आशीष महेश्वरी, दक्ष अग्रवाल, विशाल गौतम, सन्नी, रोहित, धीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।