भाजपा नेता सुशील राठी बोले-मंगलौर विधायक द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कराए जाने के भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद
रुड़की । आज मंगलौर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर मंगलौर विधायक द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए आरोपों का विरोध किया, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील राठी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर मंगलोर विधायक द्वारा प्रेस वार्ता कर कहा गया था कि मंगलौर से नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का पर्चा प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कराया है जबकि उपरोक्त पर्चे पर आपत्ति लगाने वाले भी उन्हीं के लोग हैं, निर्वाचन आयोग राज्य में स्वतंत्र होकर निष्पक्ष चुनाव कर रहा है, मंगलोर विधायक द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं, विधायक कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है, जब लोकतंत्र कहां था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में इमरजेंसी लगाई गई थी, कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गौड़ ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल राग अलापना है, जनता समझदार है सब समझती है, उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मंगलौर पद पर कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, कई निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के समर्थन के लिए संपर्क में है, शीघ्र ही कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्दलीय प्रत्याशियों में से किसी बेहतर प्रत्याशी को समर्थन किया जाएगा, इस अवसर पर फखरुद्दीन अंसारी एडवोकेट, अंकित कपूर, सुधीर त्यागी, अतुल बेनीवाल, जियाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।