नई शिक्षा नीति में समान शिक्षा के तहत एक समान पाठ्यक्रम किया जाएगा लागू, संवाद कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. निशंक

हरिद्वार । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति शोध, अनुसंधान और भारत परक होगी। प्रैस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति में समान शिक्षा के तहत एक समान पाठ्यक्रम लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा प्रारम्भिक शिक्षा मातृभाषा में हो ऐसा प्रयास भी किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सभी राज्यों से शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि देश के उच्च संस्थानों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है। जेएनयू पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डा.निशंक ने कहा कि जेएनयू अच्छा संस्थान है। संस्थान की छवि खराब करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरिद्वार को जाम से बचाने के लिए 4 हजार करोड़ की लागत से रिंग रोड़ का निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ता हैं। पार्टी ने जब भी जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से उसे निभाया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.निशंक ने पत्रकार, लेखक से राजनेता बनने तक के सफर पर भी चर्चा की। इसके पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के प्रैस क्लब पहुंचने पर पत्रकारों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखोला, पीएस चौहान, ब्रजेंद्र हर्ष, श्रवण झा, मुदित अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र भट्ट, महेश पारीख, डा.हिमांशु द्विवेदी, मनीष कुमार, जोगेंद्र सिंह मावी, धर्मेन्द्र चौधरी, संदीप रावत, गोपाल रावत, राजकुमार, राहुल वर्मा, रामेश्वर शर्मा, कुलभूषण शर्मा, जहांगीर मलिक, रविन्द्र सिंह, लव शर्मा, अमरीश, तनवीर, राजन सहगल, शिवा अग्रवाल, शिवांग अग्रवाल, अहसान अंसारी, एमएस नवाज, फकीरा खान आदि पत्रकारों सहित संजय चोपड़ा, पंकज सहगल, संजय सहगल, रोहन सहगल, भाजपा विधायक संजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *