पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी: गौरव गोयल, खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग समापन

रुड़की । उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह संस्था क्रीड़ा स्थल सुनहरा रोड पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल, विशिष्ट अतिथि सहकारी संघ लि. झबरेड़ा के निदेशक सुशील त्यागी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर गौरव गोयल ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सुशील त्यागी ने कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न रूपों में प्रतिभाग करने लिए यही छात्र जीवन का समय होता है। इस समय को सदुपयोग कर आपको अपना संपूर्ण विकास करना चाहिए। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि शहर हो या गांव कहीं पर भी प्रतिभा की कमी नहीं है़। ग्रामीण बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलें, तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते है़ उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है़। शिक्षा एक ऐसी पूंजी है. जिसे कोई छीन नहीं सकता है और ना कोई चोरी कर सकता है़ शिक्षा एक एटीएम की तरह है जिसका प्रयोग राज्य में ही नहीं बल्कि देश-विदेशों में भी किया जा सकता है़। इस दौरान प्रधानाचार्य अजय कुमार अग्रवाल ने मेयर गौरव गोयल से छात्रावास परिसर के जीर्णोद्धार के लिए अनुरोध किया। वहीं शनिवार देर शाम हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्रुप डांस एवं ग्रुप स्किट प्रतियोगिता में केएल पालिटेक्निक प्रथम, रापा देहरादून पित्थूवाला द्वितीय, रा महिला पा सुद्धोवाला व राप्रा नरेंद्रनगर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र चैम्पियन मनोज सिंह ने तीन स्वर्ण व एक कांस्य तथा सागरिका चौहान ने तीन स्वर्ण के अलावा संस्था चैम्पियनशिप की ट्राफी राजकीय पालिटेक्निक पित्थूवाला देहरादून ने प्राप्त की। वहीं ऊंची कूद में बालक वर्ग में शादाब प्रथम, हरेंद्र सिंह नेगी द्वितीय, नकुल राणा तृतीय व बालिका वर्ग में स्वाति प्रथम, चारु चौहान द्वितीय और दिव्या रावत तीसरे स्थान पर रही। गोल फेंक बालिका वर्ग में सागरिका प्रथम, विधि दूसरे व दीपा तीसरे स्थान पर रही। वहीं गोला फेंक बालक वर्ग में मनीष नेगी पहले, कपिल दूसरे व मनोज सिंह तीसरे स्थान पर रहे। मौके पर अशोक कुमार शर्मा, डॉ. जेके शर्मा, अनुज चौहान, विकास गौतम, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार बतरा, शशिभूषण, पूनम अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव, सुशील कुमार, फणींद्र कुमार, विकास, अभिनव थपलियाल, वाईके गौतम, वनिता गोयल, कुलदीप त्यागी, विपिन जैन, डॉ. समकेश चौहान, रविंद्र सिंह, सीएस पालीवाल, भोपाल सिंह, मनोज कुमार, अखिलेश सैनी, मनोज कुमार, सुकराज सिंह, कपिल मोहन, देवेंद्र कुमार, गोपाल, मशरुर परवेज, चमन सिंह, कर्मराज वारिश अली, दिवाकर, सोनिया, रामकरण, पितांबर दत्त आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share