रुड़की में दिव्यांगों ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली रैली, बोले मांगे पूरी नहीं हुई तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार

 

रुड़की । जनहित दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वाल्मीकि चौक से रुड़की तहसील तक रैली निकाली। उसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल गौतम ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। कहा कि जब बीसी खंडूरी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने विकलांगों के लिए 2500 विकलांग पेंशन की घोषणा की थी। लेकिन, वह आज तक लागू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि 1500 प्रति माह पेंशन में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल है। इसको लेकर समिति के बैनर तले सभी दिव्यांगजनों ने एकत्र होकर धरना दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नही मानी तो प्रदेश में एक लाख 25 हजार दिव्यांग हैं। जो कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। मौके पर नूर आलम, खालिद, बृजेश, बंसी, मिथुन, गुलफाम, साजिद, विपिन, बलकार सिंह, मिंटू, समीर, राजकली, मिंटू, करम सिंह, अमरेश कुमार, उस्मान मलिक, दीपक, इकबाल, नदीम, राहुल देव, जगपाल, इस्लाम, प्रमोद कुमार, छोटा, सुहेल, मोहन सिंह, नाजिम, मोहम्मद जीशान, सोहनलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share