जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर जताई नाराजगी, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भवन में जगह-जगह छोटे-छोटे पौधे उगने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह रूटीन कार्य हैं, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बुधवार दोपहर बाद जिलाधिकारी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे कभी भी फिर से औचक निरीक्षण जब करने आएं तो उन्हें साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरूस्त मिलनी चाहिये। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों के ड्यूटी कक्ष का जायजा लिया तथा कक्ष की छत पर सीलन दिखाई देने पर इसे तुरन्त ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने हृदय रोग वार्ड का भी निरीक्षण किया।इसके बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। अस्पताल से मिलने वाली दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने वार्डों के बेड में बिछी चादर तथा वहां की साफ सफाई आदि व्यवस्था को देखा। उन्होंने कपड़ों की धुलाई व्यवस्था, आक्सीजन प्लांट, एमआरआई मशीन के संबंध में भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त केके मिश्रा, एसडीएम अंशुल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *