ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने तीन मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, जड़े ताले, मेडिकल स्टोरों पर लगातार हो रही छापेमारी से क्षेत्र में मचा हुआ हड़कंप

हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा सहित अन्य गांवों में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टोर पर ताले जड़ दिये। छापेमारी के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर भाग निकले। वहीं, मेडिकल स्टोरों पर लगातार हो रही छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पथरी क्षेत्र के गांव में मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित और नशीली दवाएं बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने शनिवार को टीम के साथ गांव घिस्सुपुरा, धनपुरा, पदार्था सहित अन्य गांव में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक अपना स्टोर बंद कर भाग निकले। जो मेडिकल स्टोर संचालक अपने स्टोर को बंद कर भाग निकले उन स्टोरों पर टीम ने अपना ताला लगा दिया। मेडिकल संचालक जब तक ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर स्टोर में उपलब्ध दवाइयों की जांच और अपना लाइसेंस नहीं दिखाते है तब तक ऐसी सभी दुकानों पर ताला लगा रहेगा। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर नशे व प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की शिकायत आ रही है। जिसको लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जा रही है। जिन मेडिकल स्टोर संचालकों पर लाइसेंस नहीं होगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *