मूसलाधार बारिश से पानी-पानी हो गई धर्मनगरी, जगह-जगह जलभराव से राहगीर और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, लोग बोले- धर्मनगरी में कब मिलेंगी जलभराव की समस्या से निजात

हरिद्वार । शहर में मूसलाधार बारिश से विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो गया। मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक और बाजारों में जलभराव के कारण राहगीर और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही धर्मशाला और कई भवनों में भी बारिश का पानी भर गया। जलभराव होने के कारण भगत सिंह चौक पर बैरिकेड लगाकर मार्ग को डायवर्ट करना पड़ा। लगातार बारिश होने के चलते लोग घरों में कैद रहे। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे। दोपहर में पहले रिमझिम और उसके कुछ देर बाद ही मूसलाधार बारिश होने लगी। इसके बाद लगातार शाम तक बारिश होती रही। बहादराबाद अनुसंसाधन विभाग के मुताबिक दोपहर दो बजे 60 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। बारिश से सबसे ज्यादा जलभराव भगत सिंह चौक पर हुआ। यहां रेलवे पुलिया के नीचे पानी भरने के बाद पुलिस ने बीएचईएल और ज्वालापुर की ओर से वाले रास्ते पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को टिबड़ी अंडरपास से भेजा। जबकि हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहनों को भी टिबड़ी फाटक और चंद्राचार्य चौक से सीधा भेजा गया। इसके साथ ही ज्वालापुर के चौक बाजार, पुरानी अनाज मंडी, कटहरा बाजार, पीठ बाजार, ढ़ोल्लीखाल, चाकलान और चौहानान में अंदर मोहल्ले के अलावा और मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी हुई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *