केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रुड़की में सैनिक भाइयों के लिए ई-रक्षाबंधन समारोह का आयोजन

रुड़की। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रुड़की के विद्यार्थियों ने सीमा पर तैनात अपने सैनिक भाइयों के लिए राखी तथा राखी के संदेश से सजे सुन्दर कार्ड्स बनाये जिन्हें डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्राचार्य वीके त्यागी ने बताया कि हमारे सैनिक जो दिन-रात सीमा पर सजग रहकर देश की सुरक्षा करते हैं और त्योहार में भी अपने घर नही जा पाते, उनको हम ये अहसास दिलाना चाहते है कि आप अकेले नही है बल्कि हम सब आपके साथ है। कोरोना की वजह से विद्यार्थिंयों ने अपने घर मे राखियां बनाई, संदेश लिखकर कार्ड बनाये तथा उसे डिजिटल फॉर्म में हमतक पहुंचाया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित राखी एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 वर्ग में मैत्री नवानी ( 9 स ) प्रथम, ईशा धीमान (9 अ ) द्वितीय एवं ईशा रावत (9 अ ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
राखी एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 वर्ग में हंशिका चौधरी ( 8 अ ) प्रथम, मानसी सैनी (7 ब ) द्वितीय एवं आरती रोहिला (6 अ ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
राखी एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 4 से 5 वर्ग में मनस्वी चौहान ( 4 ब ) प्रथम, शताक्षी (4 ब ) द्वितीय एवं किंजल शर्मा (5 अ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | राखी एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 1 से 3 वर्ग मेंआराध्या शर्मा ( 3 अ ) प्रथम, इशांत प्रसाद (3 अ ) द्वितीय एवं हर्ष (1 ब ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 वर्ग में वाणी ( 9 अ ) प्रथम, दक्ष (10 स ) द्वितीय एवं ईशा (9 अ ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उपप्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों तथा उनके शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि राखी के अवसर पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है और भाई उसे सुरक्षा का वचन देता है । इसलिए इस अवसर पर हम अपने सैनिक भाइयों को राखी भेजते हैं। क्योंकि वो देश की सुरक्षा करते है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *