प्रत्येक व्यक्ति महाकुंभ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सैंपलिंग कराएं, डीएम और एसएसपी ने बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

लक्सर। डीएम और एसएसपी ने खानपुर के बढ़ीवाला बॉर्डर चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सीमापार से आने वाले हर व्यक्ति का महाकुंभ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सैंपलिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सोमवार के शाही स्नान को देखते हुए व्यवस्था चाक चौबंद रखने की हिदायत दी। सोमवती अमावस्या को हरिद्वार में पहला शाही स्नान होना है। इसकी व्यवस्थाओं को देखते हुए डीएम सी रविशंकर और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर के बढ़ीवाला में स्थित चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुरकाजी की ओर से आने वाले यात्रियों की कोविड 19 की जांच रिपोर्ट के साथ ही महाकुंभ के वेब पोर्टल पर किए जा रहे पंजीकरण की जानकारी ली।उन्होंने बॉर्डर पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी बात की। उन्होंने हिदायत दी कि सीमापार से आने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की जाए। यदि वाहन में एक से अधिक लोग हैं तो सभी की पहचान नोट करके पोर्टल पर पंजीकरण करना है। अगर उनके पास 72 घंटे के भीतर की कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं है तो उनकी सैंपलिंग करके रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही भीतर जाने दिया जाए। उन्होंने रविवार से महिला यात्रियों के लिए अलग से लाइन बनवाने, उनके लिए पेयजल और वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उनके साथ एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, सीओ विवेक कुमार और एसओ खानपुर अभिनव शर्मा भी थे। बाद में एसडीएम ने बालावाली में बिजनौर सीमा से सटे बॉर्डर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीएम और एसएसपी ने नारसन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया है । इस दौरान उन्होंने शाही स्नान को लेकर की गई व्यवस्थाओं को परखा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *