गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन गुरुवार को रहेंगे हरिद्वार पर भ्रमण पर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर कुंभ के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं और कोविड जांच की व्यवस्थाओं का करेंगे निरीक्षण

हरिद्वार । गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन एक अप्रैल को हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे। वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर कुंभ के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं और कोविड जांच की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही रूड़की बस स्टेशन और नारसन बार्डर पर पहुंचकर समीपवर्ती राज्यों से हरिद्वार आने वालों की जांच व अन्य सुविधाओं का जायजा भी लेंगे। यह जानकारी देते हुए गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन के मुख्य वैयक्तिक अधिकारी दिनकर चंद्र पंत ने बताया कि मंडलायुक्त हरिद्वार के मायापुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह से 11.15 बजे निकलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन आएंगे और स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं, यात्री निवास, पेयजल, शौचालय और कोविड जांच के इंतजाम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आइएसबीटी बस स्टेशन पर पहुचकर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वह रूड़की बस स्टेशन और इसके बाद नारसन बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वालों की निगरानी, कोविड जांच आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हरिद्वार के अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह लौटेंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी संबधित अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *