स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं सरकार: यशपाल आर्य, जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4707.00 लाख रुपये का किया गया परिव्यय अनुमोदित

हरिद्वार । जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां कहीं भी अगर कोई कमी नजर आती है, तो आपसी तालमेल स्थापित करते हुये उस कमी को दूर करें। यह बात उन्होंने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में कही। जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4707.00 लाख रुपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया। जिसमें सामान्य मद में 3703.00 लाख रुपये, अनुसूचित जाति हेतु रुपये 981.00 लाख एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 23.00 लाख की धनराशि का विभागवार अनुमोदित की गयी है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यशपाल आर्य ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बैठक में विधायकों और अधिकारियों द्वारा दिये गये रचनात्मक सुझावों की प्रशंसा की। इससे पहले जिलाधिकारी सी रविशंकर एवं मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने जिला योजना की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिये विभागों के लिए निर्धारित परिव्यय की जानकारी दी। जिसे चर्चा के पश्चात अनुमोदित किया गया। बैठक में विधायकों में सुरेश राठौर, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल, ममता राकेश, कुंवर प्रणव चैम्पियन, फुरकान अहमद समेत भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष अमीलाल वाल्मीकि के अलावा विभागीय अधिकारी शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *