रुड़की की ग्रीन पार्क कालोनी सील, कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की सील

रुड़की । रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन की टीम कॉलोनी में पहुंच गई। स्वास्थ विभाग की टीम मरीज को अपने साथ हरिद्वार ले गई। पुलिस ने कोरोना मरीज मिलने वाली गली को पूरी तरह सील कर दिया है। सील की गई गली में 20 से अधिक आवासीय भवन हैं। रुड़की में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी युवक पॉजिटिव मिला। युवक हाल ही में मुंबई से लौटा था। 21 मई को सैंपल सिविल अस्पताल में लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सूचना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोरोना पॉजीटिव मरीज को अपने साथ हरिद्वार के मेला अस्पताल ले गई। जबकि पुलिस प्रशासन की टीम ने कुछ ही देर में कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीज की गली को सील कर दिया। जिसके चलते उस गली के 20 से अधिक आवासीय भवनों वाली इस गली में लोगों की आवाजाही बिलकुल प्रतिबंधित हो गई है।000परिवार के नौ लोग होम आइसोलेटग्रीन पार्क निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के नौ सदस्यों को भी होम आइसोलेट किया गया है। एसीएमओ डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के माता-पिता, भाई-बहन, दादी,चाचा चाची सहित नौ लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। परिवार के सभी सदस्यों की जांच भी की जाएगी000द्वितीय संपर्क में आए 14 लोग होम क्वांरटाइनस्वाथ्य विभाग के अनुसार ग्रीन पार्क के कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के संपर्क में आसपास के 14 अन्य लोग भी आए हैं। एसीएमओ डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी 14 व्यक्तियों को क्वांरटाइन किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *