हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सोमवार से दौड़ेंगी ट्रेनें, 23 मार्च से पसरा हुआ है सन्नाटा, ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने पूर्ण की तैयारियां

हरिद्वार । 23 मार्च से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा सोमवार से टूटेगा। सोमवार से शुरू होने वाले ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। हरिद्वार से देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन के लिए 527 लोगों ने जाने के लिए बुकिंग कराई है। सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म पर ही रोकने की व्यवस्था की गई है। तीनों ट्रेनें यहीं आकर रुकेंगी। इसके बाद यात्रियों के बैठने पर अपने निर्धारित समय पर रवाना होंगी। सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी के अलावा होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। बता दें कि हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी ट्रेन में नॉन एसी कोच के लिए 240 और एसी में 37 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। जबकि देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी में नॉन एसी में 215, एसी में 35 यात्री सफर करेंगे। कुल 527 यात्री हरिद्वार से ट्रेन में सवार होंगे। इसके अलावा देहरादून-काठगोदाम ट्रेन मंगलवार को पहुंचेगी। उधर, स्टेशन निदेशक अतुल शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *