भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक भेल द्वारा चलाई जा रही रसोई का समापन, जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने भेल महामंत्री राजबीर चौहान को किया सम्मानित, कहा मानवता सेवा में जुटी संस्थाएं बधाई के पात्र
हरिद्वार । भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक भेल द्वारा चलाई जा रही रसोई का समापन हो गया है। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी. रविशंकर मौजूद रहे। भेल महामंत्री राजबीर चौहान के नेतृत्व में पिछले 45 दिन से जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने के लिए रसोई चलाई जा रही थी। राजबीर चौहान ने कहा कि देश लॉक डाउन से अनलॉक डाउन की स्थिति की ओर जा रहा है अधिकांशत फैक्ट्री और व्यवसायिक कार्य शुरू हो गए हैं ।इनको देखते हुए आज संगठन द्वारा अपने इस सेवा-सहायता कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ किया जा रहा है यदि भविष्य में पुनः मजदूरों एवं गरीबों के समक्ष ऐसी विपरीत स्थिति आती है तो संगठन उन्हें अपने इस कार्यक्रम को पुनःशुरू करेगा। इस मौके पर इस मौके पर श्री राजवीर सिंह, ,सुक्रमपाल,कुंवर पाल,राजेंद्र चौहान,राकेश चौहान,अश्विनी चौहान,अमित कुमार,आशुतोष,मुकुल राज,इफ्तिखार,मंजूर खान,सुनील,मनोज यादव,अजय धीमान,रिशुचौहान,श्याम धीमान,संजय कुमार,इम्तियाज,संजय चौहान,ललित कुमार,संजय,संदीप चौहान,रविंद्र चौहान,श्रवण चौहान,भूपेंद्र चौहान,व्रन्दावन, शीतल कुमार,प्रीतिपाल नन्द किशोर आदि उपस्तिथ रहे।