शिवालिक नगर में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटाइजर वितरित किए गए, स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का किया गया आव्हान
शिवालिक नगर । शिवालिक नगर में समाज सेविका रीना तोमर ने मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा के साथ मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए । इस दौरान समाज सेविका रीना तोमर ने कहा कि लाॅकडाउन शुरू होने से हम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके संक्रमण से बचने के लिए घर घर जाकर लोगों को सैनिटाइजर वितरित किए है । उन्होंने कहा कि लोगों को स्वदेशी वस्तुएं भी खरीदनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्रत्येक देश के नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने स्वदेश वस्तुएं खरीदने का आव्हान किया है। इस मौके पर शिवालिक नगर मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय से लिया गया लाॅकडाउन सही फैसला है। कोरोना से हर भारतीय अपने सामर्थ्य के अनुसार लड़ाई लड़ रहा है। हम विजयी होगें।