भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में बजट पर चर्चा-2023 कार्यक्रम का आयोजन, कहा-हर वर्ग का सपना पूरा करने वाला ऐतिहासिक बजट
हरिद्वार । भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में गुरुकुल कांगड़ी सम विवि में बजट पर चर्चा-2023 के तहत युवाओं के लिए जारी किए प्रावधानों को विस्तार से समझाया गया। चर्चा में कई विशेषज्ञ सीए ने अपने विचार रखते हुए बजट को युवाओं के लिए बहुत उपयोगी बताया। शुक्रवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि में बजट पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता सीए अनमोल गर्ग ने बताया कि बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओं के लिए 4.0 शुरू होने से उन्हें स्वरोजगार प्राप्त होंगे। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि बजट में जारी की नई योजनाओं से व्यवसायियों और उद्योग के विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा और आने वाले समय में युवाओं के लिए और अधिक नौकरियां पैदा होंगी। जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि इस समय देश की 27 फीसदी से ज्यादा आबादी युवा है। जिनके विकास के लिए शिक्षा के बजट में करीब आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो दिनेश शास्त्री, पूर्व जिलाध्यक्ष सागर गोयल, पूर्व राज्यमंत्री विमल कुमार, अंकित वर्मा, बिंदु अरोड़ा, राजेश नैथानी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा आदि शामिल हुए।