ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया विशेष ध्यान

रुड़की । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग एवं सैनेटाईजेशन को ध्यान में रखते हुए तथा भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के सन्दर्भ में दिये गये बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए होली मिलन समारोह का उदघाटन संस्थान के अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी एवं उनके पिताजी बलबीर सिंह सैनी के द्वारा फूलो की वर्षा द्वारा किया गया बलबीर सिंह सैनी जी ने बताया कि होली का त्योहार क्यों मनाया जाता है और सभी चिकित्सको एवं संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ में फूलों की वर्षा द्वारा होली खेली तथा मिठाई इत्यादी का वितरण किया गया होली के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं कोरोना मुक्ति हेतु संकल्प लिया गया संस्थान की सचिव श्रीमति विभा सैनी द्वारा सभी अध्यापको एवं कर्मचारियों को होली पर्व की महत्ता के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के एच० आर० एडमिन परिजात पाण्डेय द्वारा संस्था को आगे उचाईयों तक ले जाने का संकल्प सभी को दिलाया गया। इस अवसर पर डी0एम०एस० नरेन्द्र कौर, डॉ शैलेन्द्र यादव, पंचकर्म विभाग अध्यक्ष डॉ० अभिषेक सक्सेना, डॉ० शिवानी, डॉ नेहा, परीक्षा नियंत्रक विवेक गोस्वामी सौरभ कुमार, पॉलीटेक्निक विभाग के मनीश पाल एवं सहयोगी कर्मचारियों में रमेश शर्मा, स्वेता शर्मा, खुशबु शर्मा, कर्णपाल सैनी, छोटे लाल वर्मा एवं रणजीत आदि उपस्थित रहें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *