देश की एकता के सूत्रधार थे लोह पुरुष: राठी, जयंती पर सरदार पटेल विचार मंच की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम, गरीबों को वितरित किए कंबल

रुड़की / झबरेड़ा । किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने देश की सैकड़ों रियासतों को समाप्त करवाकर सभी को बराबर का सम्मान दिलवाया। रविवार को बिंडूखड़क गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सरदार पटेल विचार मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गरीबों को कंबल और मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित कर दिया था। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि लोह पुरुष के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का विकास संभव है। इस मौके पर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राव अफाक, जिला पंचायत सदस्य मुनीर आलम, नासिर परवेज, पूर्व गृहमंत्री राम सिंह सैनी, चेयरमैन पहलाद चौधरी, श्रीगोपाल नारसन, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, मगन परमार, हरीश परमार, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *