प्रदेश के विकास और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आप का उत्तराखंड में सत्ता में आना जरूरी: अजय कोठियाल

झबरेड़ा । आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश के विकास और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आप का उत्तराखंड में सत्ता में आना जरूरी है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। झबरेड़ा में रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बने 21 वर्ष हो गए हैं लेकिन प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं हो पाया। भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टी आधे-आधे समय सत्ता में रही है। उन्होंने कहा कि सेना में रहकर देश की सेवा की। सरकार द्वारा उन्हें कीर्ति चक्र के साथ-साथ कई पदक दिए गए हैं। 28 साल फौज में रहकर देश की सेवा की है अब वे प्रदेश का हाल देख कर और प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं। सेवा के लिए वह राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आप सरकार आने से प्रदेशवासियों को 300 यूनिट निशुल्क बिजली दी जाएगी। बेरोजगारों को रोजगार गारंटी के तहत रोजगार मिलने तक 5000 रुपये प्रतिमाह भत्ते के रूप में दिए जाएंगे। दिल्ली से जंगपुरा विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि राज्य में आप के सरकार आने से दिल्ली की तरह विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, यातायात संबंधी जो काम हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य के जरूरतमन्द लोगों के यहां सरकार खुद चलकर आएगी। इस अवसर पर शहनाज, कदम सिंह, सुफियान, मोहम्मद अनवर, कर्म सिंह, कविता, सोनम, उमा, रश्मि, सोनू, शहीद, अनस, समय सिंह, वीर सिंह, बुद्धू सिंह, बाबूराम, नरेश शुक्ला, ओमपाल आदि मौजूद रहे रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *