श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा, महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली

रुड़की । श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व मां दुर्गा मंदिर ट्रस्ट आदर्श कालोनी ने की ओर से कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने शोभायात्रा में भजनों का गुणगान किया और श्रद्धालु ढोल की धुनों पर जमकर थिरके। ट्रस्ट की ओर से तृतीय श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जाएगा। क्लश यात्रा मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ शुरू होकर रामनगर चौक, शिव मंदिर, संकटमोचन मंदिर आदि क्षेत्र से होते हुए कथा स्थल पर ही सम्पन्न हुई। मौके पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करते हैं कि विश्व में सुख शांति और समृद्धि कायम रहे। कथा वाचक आचार्य पंडित मनोज सेमवाल ने कहा कि आज की मानव जाति धर्म के मार्ग से विमुख हो रही है जो समाज के लिए घातक है हम सब मानव जाति को सनातन संस्कृति व संस्कार पर अनुसरण करते हुए आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्ति मार्ग पर चल संस्कृति को जिंदा रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील शर्मा, राजमोहन, डॉक्टर पीएस अग्रवाल, पंकज जैन, संजीव कुमार, सुशील तोमर, राजीव भारद्वाज, वीपीएस तोमर, संदीप शर्मा, विशाल वर्मा, अमित वर्मा, अजय सिंघल, दीपांशु पुरी, डॉक्टर इंद्रेश पुष्करण, रेखा शर्मा, ममता शर्मा, अरुणा तोमर, विभा शर्मा, नीतू शर्मा, दीपिका जैन, मंजू भारती, दलजीत कौर, गीता पांडे, शीतल, रश्मि, दीक्षित, काजल वर्मा, खुशबू, साधना जैन आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *