महाशिवरात्रि पर धर्मनगरी में लाखों श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान, चारों ओर सड़कों पर नजर आया आस्था का सैलाब

हरिद्वार । महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के संतों के अलावा विभिन्न प्रदेशों से लाखों की तादाद में लाए श्रद्धालुओं ने भी गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के लिए एक दिन पूर्व ही लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए थे। तड़के चार बजे शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। हालांकि अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए सवेरे सात बजे हरकी पैड़ी को खाली करा लिया गया था। लेकिन इसके पूर्व लाखों लोगों ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। महाशिवरात्रि पर धर्मनगरी में चारों ओर सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। हरिद्वार पहुंची तमाम राज्यों की बसों के अलावा ट्रेनों से भी लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर स्नान कर सूर्य को अध्र्य दिया और परिवारों के लिए मंगलकामना की। स्नान के उपरांत श्रद्धालुआकें ने दान पुण्य भी किया। शिवरात्रि स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के अलावा गंगा जल लेने आए लाखों कांवड़ियों ने भी गंगा स्नान किया। हरिद्वार के सभी होटल, धर्मशाला, लाॅज आदि यात्रियों से फुल रहे। यात्रीयों की भीड़ को देखते हुए बस स्टैण्ड को भी ऋषिकुल मैदान पर शिफ्ट कर दिया गया था। ऋषिकुल से आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया गया। जिससे यात्रीयों को परेशानी उठाते हुए अपना सामान उठाकर पैदल ही अपने गंतव्यों की ओर जाना पड़ा। मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर निर्धारित मार्गो से ही यात्रियों को स्नान के लिए घाटों पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *