महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सेठी ने सत्याग्रह हस्ताक्षर अभियान के तहत ड्राइवरों से मुलाकात कर जानी उनकी पीड़ा

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शुक्रवार को तीसरे दिन सत्याग्रह हस्ताक्षर अभियान के तहत ऑटो रिक्शा चालकों टेक्सी चालको ड्राइवरों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा जानी। इस मौके पर सुनील सेठी ने कहा कि सरकार कल्पना भी नही कर सकती कि चार धाम यात्रा से प्रभावित हर वर्गीय व्यापारी की स्तिथि कितनी दयनीय है अगर सरकार चार धाम यात्रा शुरू कर पाने में असमर्थ है तो सभी वाहन चालकों जो यात्रा पर आश्रित है उन्हें आर्थिक मदद दे। क्योकि वाहन चालक पिछले एक वर्ष से काम न हो पाने की वजह से कैसे अपना परिवार पाल रहे है इसकी कल्पना भी सरकार नही कर सकती। पिछले वर्ष से गाड़ियों के पहिये थमे हुए है खड़े खड़े गाड़ियों की बैटरियां तक खराब हो गई है किस्तें जमा न कर पाने की वजह से गाड़िया बिकने की कगार पर खड़ी है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, मह्यमन्त्री नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, राजा, सुरेश, रमेश, नरेश शर्मा, हन्नी दामिर, अनिल कुमार, महेश सिंह, पंकज कुमार, रवि कुमार, श्याम अरोड़ा, हरिओम तनेजा, राकेश कुमार, अमित शर्मा, रवि शर्मा, ज्ञानचंद ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन देते हुए जल्द से जल्द चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग की।
