देशराज कर्णवाल को टेनिस बाॅल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया का बनाया गया उपाध्याय, झबरेड़ा विधायक ने कहा उत्तराखंड में टेनिस क्रिकेट को बढ़ाया जाएगा आगे
रुड़की । रुड़की के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के नाम एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। देशराज कर्णवाल को टेनिस बोल क्रिकेट फेडरेशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। टेनिस बॉल क्रिकेट ऑफ इंडिया के 4 वर्षीय चुनाव गोरखपुर उत्तर प्रदेश के विवेक होटल में संपन्न हुए भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 26 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 52 प्रतिनिधियों ने इस चुनाव में प्रतिभाग किया था। पूरा चुनाव चुनाव अधिकारी यशवीर सिंह एडवोकेट के द्वारा संपन्न कराया गया I इस चुनाव प्रक्रिया में उत्तराखंड को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला झबरेड़ा विधायक एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के सभापति देशराज कर्णवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है फैडरेशन ने भाजपा विधायक से अपेक्षा की गई कि वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उत्तराखंड में भी टेनिस क्रिकेट को और आगे बढ़ाया जाएगा इतना ही नहीं उत्तराखंड की क्रिकेट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलना का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेनिस क्रिकेट की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।इस दौरान फैडरेशन के संयुक्त सचिव के पद पर मंगलौर निवासी शिक्षक अमजद उस्मानी को भी चुना गया। विधायक देशराज कर्णवाल और अमजद उस्मानी का 17 फरवरी को रुड़की पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा । गौरतलब है कि विधायक देशराज कर्णवाल उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट के संरक्षक भी है।