रुड़की में मिले डेढ़ सौ से अधिक कोरोना मरीज, सबसे अधिक 42 कोरोना के मरीज आईआईटी में मिले

रुड़की । स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार रुड़की में कोरोना के 154 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक 42 कोरोना के मरीज आईआईटी और एनआईएच में 11 नए मरीज मिले हैं। वहीं नारसन में नौ और भगवानपुर में एक कोरोना मरीज मिला है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में एक दिन में आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने देशभर के पिछले रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वहीं रुड़की में भी कोरोना संक्रमण बहुत तेजी ने बड़ रहा है। बीते मंगलवार को 254 कोरोना मरीज अकेले रुड़की में मिले थे। बुधवार शाम आयी स्वास्थ्य विभाग की सूची में कोरोना मरीजों की सूची में रुड़की में 154 कोरोना मरीज मिल हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सूची के अनुसार रुड़की के आईआईटी में 42 कोरोना के नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जबकि एनआईएच में भी 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं। डॉ. संजय कंसल ने बताया कि इसके अतिरिक्त सिविल लाइंस, पुष्पाजंलि विहार, आदर्श नगर, यादवपुरी,सत्ती मोहल्ला, सलेमपुर राजपुतान, मथुरा विहार, मोहनपुरा, महावीर एनक्लेव, सुभाष नगर, शिवपुरम, शास्त्री नगर, पुरानी तहसील, चावमंडी, रेलवे कालोनी, मिल्ट्री हॉस्पीटल, ग्रीन पार्क कालोनी में कोरोना मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि दवाई वितरण से लेकर होम आइसोलेट करने के लिए अतिरिक्त टीम बना दी गयी है।
