नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने एंटी लिटरिंग टीम को दिए सख्त निर्देश, पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के किए जाए चालान, शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दे शहरवासी

रुड़की । नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा नगर निगम की एंटी लिटरिंग टीम को रुड़की नगर से पॉलिथीन के इस्तेमाल पर चालान काटने के आदेश के साथ ही नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिये हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में पॉलिथीन का प्रयोग अभी जारी है,जिसको रोकने के लिए उनके द्वारा कठोर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू जैसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भी गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी दी गई है,ताकि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए अपने आसपास स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जा सके।नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगरवासियों का सहयोग भी आवश्यक है। लोगों को चाहिए कि वह अपने घरों के आसपास कूड़ा करकट ना फैलने दें एवं पानी इकट्ठा ना होने दें।घरों के आसपास के गड्ढों में पानी इकट्ठा होने से डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा उत्पन्न होता है,जिस कारण बीमारी के प्रकोप बढ़ने से इस महामारी के पनपने की प्रबल संभावना रहती है। इसका एकमात्र समाधान बचाव एवं स्वच्छता का ध्यान रखना है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *