शेफील्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

रानीपुर । सिडकुल क्षेत्र के डेंसो चौक स्थित शेफील्ड स्कूल का वार्षिक उत्सव उड़ान स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर अनेक वेशभूषा में प्रदर्शित किया। छात्रों ने ए वतन मेरे वतन गाने पर डांस कर वाहवाही बटोरी, चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है, हरियाणवी, पंजाबी, गढ़वाली आदि अलग अलग भाषाओं के गानों पर छात्रों ने झूम झूम कर डांस किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छात्र छात्राएं देश का भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास के लिए परिजन बच्चों को टेलीविजन एवं मोबाइल फोन से दूर रख पढ़ाई पर ध्यान दें। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने छात्रों के परिजनों को यातायात का पाठ पढ़ाया। कहा कि अविभावक 18 वर्ष से कम बच्चों को बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन न दें। प्रधानाचार्य हिमानी शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों के सामूहिक विकास में सहभागिता निभाएं और बच्चों को अनुशासित बनाने का प्रयास करें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *