शहर में जरूरत वाले प्वाइंटों पर सुलभ शौचालय बनेंगे, आम नागरिकों, दुकानदारों और ग्राहकों को असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा

रुड़की । सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सुलभ शौचालय कंपलेक्स का उद्घाटन शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।सिविल लाइन में मेन बाजार मेन रोड स्थित इस शौचालय कांपलेक्स का उद्घाटन करते हुए अतिथिगणों ने कहा कि इसके बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। जिस आधुनिकता का प्रयोग इसमें किया गया है वह शहरवासियों के लिए बड़ा ही सुलभ है।लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है,जिससे इन्हें अच्छे सुविधाओं का लाभ मिलेगा।इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि शहर में जरूरत वाले प्वाइंटों पर सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे जो पुराने शौचालय हैं उन्हें भी आधुनिकता दी जाएगी। सभी शौचालयों की नियमित रूप से सफाई होगी। मुख्यमंत्री के सलाहकार परिषद नरेंद्र सिंह ने कहा है कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है। शिक्षा नगरी रुड़की का विकास यहां की प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि के अनुरूप ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में जहां-जहां पर भी सुलभ शौचालयों की आवश्यकता है वहां पर यह सुविधा जरूरी है। मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर गौरव गोयल को जानकारी दी है कि शहर में नियमित रूप से सफाई कराई जा रही है। जहां पर भी उन्हें गंदगी जमा होने की शिकायत मिलती है तो वह तत्काल मौके पर जाकर उसे निस्तारित कराती हैं। उन्होंने बताया है कि स्वच्छता अभियान को लेकर पूरा शहर जागरूक है। इसीलिए शहर की हर गली मोहल्ला साफ सुथरा नजर आ रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुछ क्षेत्रों से सुलभ शौचालय बनाए जाने की मांग आ रही है वहां पर इस ओर प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सुलभ नियंत्रल सतीश चंद्र पटेल,उदय कुमार सिंह, प्रभारी संजय कुमार,मृदुल कुमार,राकेश कुमार,संदीप कुमार,ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौड़,मुमताज अब्बास नकवी,रीना अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share