बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग कर तमंचा दिखाकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, दूसरा आरोपी फरार

हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग कर तमंचा दिखाकर फरार होने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बीते 11 अगस्त को सुभाष नगर ज्वालापुर क्षेत्र में मनोज नेगी की माता सरोज नेगी घर के बाहर टहल रही थीं। तभी पीछे से अचानक आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला से चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आरोपियों को घेर लिया। तभी एक आरोपी ने स्थानीय लोगों पर तमंचा तान दिया और मौके से फरार हो गए। लोगों ने आरोपियों की बाइक को मौके से बरामद कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। बीती रात मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ज्वालापुर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी रवि पुत्र बैग निवासी हाशिमपुरा देवबंद को पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने बीती 11 अगस्त को हरिद्वार ज्वालापुर में आकर चेन स्नेचिंग की थी। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। रवि ने पुलिस को बताया कि घटना में उसका साथी हरीश पुत्र इंद्र पाल निवासी हाशिमपुरा देवबंद सहारनपुर भी शामिल था। फरार आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को सोने की चेन, तमंचा और घटना में प्रयुक्त की बाइक मिली है। कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि आरोपी को जल्द रिमांड में लिया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *