छत पर टावर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम को पत्र लिखकर कार्य बंद कराने की मांग, कहा टावर की रेडिएशन मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बनाती हैं

भगवानपुर । तेजजूपुर गांव में आवासीय क्षेत्र के एक मकान की छत पर टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को पत्र भेजकर टावर के कार्य को रुकवाने की मांग की है। ग्रामीण पहल सिंह, विरेन्द्र कुमार, सुमित कुमार, जितेंद्र, सचिन, मोहित, रविन्द्र, सोमपाल, अशोक, अभिषेक, बिजेंद्र, शुभलेष, चंदर जैनी, अनिल आदि ने कहा कि टावर से रेडिएशन न दिखने वाले तरंगे होती हैं, जो हमें मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बना सकती है। इसके दुष्परिणाम अभी दिखाई नहीं देंगे, लेकिन यह भविष्य में कई गंभीर समस्याएं पैदा करने वाली है।
बता दें कि पूर्व प्रधान रामपाल सिंह के घर पर टावर लगाया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखकर हटवाने की मांग की है।
