रुड़की में प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में मां भगवती के कीर्तन का आयोजन

 

रुड़की । रुड़की में प्राचीन शिव हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती के कीर्तन का आयोजन चंचल जागरण मंडली द्वारा किया गया इस अवसर पर कीर्तन में पहुंची रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि चंचल छाबड़ा द्वारा यह सुंदर कीर्तन का आयोजन किया गया है मां भगवती का गुणगान करने से मां की शांति और आंतरिक आनंद प्रदान होता है मां भगवती के कीर्तन में उनकी महिमा शक्ति और दया का गुणगान किया जाता है जो आपको भक्ति और श्रद्धा प्रदान करता है, उन्होंने कहा कि मां भगवती का गुणगान करने से जीवन के सभी कष्ट मिट जाते हैं और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है इस अवसर पर चंचल छाबड़ा द्वारा रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा को माता की चुनरी औढ़ाकर सम्मानित किया गया, चंचल छाबड़ा ने कहा कि मां भगवती का गुणगान ध्यान पूर्वक मन से करने से जीवन में यश, धन लक्ष्य की प्राप्ति होती है, जीवन शुद्ध और मंगल में हो जाता है जिस घर में मां भगवती का कीर्तन होता है वह घर पवित्र हो जाता है मां भगवती का कीर्तन सुनने से मां को पवित्रता का अनुभव होता है और उसके मन और विचार शुद्ध हो जाते हैं, कीर्तन में पहुंची प्रियंका ढींगरा ने कहा कि वह हर वर्ष चंचल छाबड़ा द्वारा आयोजित कीर्तन में अवश्य आती हैं , क्योंकि यहां आकर मन में शांति प्राप्त होती है, कीर्तन के उपरांत मां भगवती की आरती की गई, इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया कीर्तन में भाग लेने वालों में पूनन छाबड़ा, शमा, शिवानी ,आशा कालरा, मोनिका, प्रियंका ढींगरा, संतोष सचदेवा,सुदेश शास्त्री, वीना आदि काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *