शहर विधायक प्रदीप बत्रा कार्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग

रुड़की । गंग नहर किनारे स्थित विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर आयोजित शिविर में शहर के लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। गर्मी अधिक होने के कारण यहां पर छाया और पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। जरूरतमंदों को सैनिटाइज और मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने वैक्सीनेशन कैंप ड्यूटी दे रहे स्वयंसेवकों से कहा है कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा 17 अप्रैल को सिंचाई विभाग की नई बिल्डिंग में केयर सेंटर संचालित किया गया था। 2 महीने तक यहां पर वैक्सीनेशन निशुल्क टेस्टिंग का कार्य होता रहा और अब यह कैंप 4 दिन पहले विधायक कैंप कार्यालय पर शिफ्ट हो गया है। यहां पर वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है। 30 स्वयंसेवक व्यवस्था संभाल रहे हैं। कैंप के कोऑर्डिनेटर राहुल ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि विधायक प्रदीप बत्रा ने कल अपने जादूगर रोड स्थित आवास पर जरूरतमंदों को राशन कार्ड भी वितरित की है। आज भी काफी लोगों को सैनिटाइज और मास्क दिए गए हैं। सुबह 10:00 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होता है और शाम चार बजे तक जारी रहता है। इसी के साथ जागरूक अभियान भी चलाया गया है। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही पौधारोपण स्वच्छता और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *