भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर किया पौधारोपण, कहा उनकी सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की रही

भगवानपुर। अखंड भारत के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर मनाई। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि उनकी सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की रही। देश की आज़ादी के बाद तुष्टीकरण की मानसिकता से देश को आज़ाद कराने के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जनसंघ के नाम का जो बीज बोया वह अब भाजपा नाम का वटवृक्ष बन चुका है। और हम उसकी शाखाये है। भारत की संप्रभुता के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता ना किए जाने के पक्षधर थे। 1951 52 में हुए पहले आम चुनाव के दौरान जम्मू और कश्मीर को लेकर उनका रुख यही था कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके राज्य को पूरी तरह से भारत के संविधान के तहत लाया जाए। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष का ही परिणाम था कि पंजाब और बंगाल का आधा हिस्सा भारत का अभिन्न अंग बना। वस्तुतः डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए ही अपने प्राणों का उच्चतम बलिदान दिया। कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक निशान के जिस संकल्प को सामने रखते हुए श्यामा प्रसाद ने अपनी आहुति दे दी । आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने उसे पूर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उस संकल्प के पूरा होने की रौनक वहां की जनता के चेहरे में साफ नजर आती है । देश के मुख्य भाग से कटा रहा देश के मुकुट के नागरिकों के जीवन में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *