गुजरात लौट रहे पर्यटकों की 15 बसों में शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने खाने की व्यवस्था कराई, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा सभी पर्यटकों को उनके राज्य में भेजने की कराई जा रही व्यवस्था

रुड़की । लॉकडाउन की वजह से हरिद्वार-ऋषिकेश में फंसे अन्य राज्यों के क़रीब 500 पर्यटकों व कार्यरत लोगों के लिए रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भोजन व्यवस्था कर उनकी बसों में सब समान रखवाया ताकि रास्ते में उन्हें कोई तकलीफ़ न हों। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार अन्य राज्यों के लोग जो उत्तराखंड से अपने घरों को जाना चाहते हैं उन्हें हर संभव मदद कर रही है। इसी कड़ी में आज देर रात गुजरात वापस जा रहे लोगों के लिए शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की से क़रीब 15 बसों में भोजन की व्यवस्था की। शहर विधायक बत्रा ने कहा की उत्तराखंड की सरकार की तर्ज पर अन्य राज्यों की सरकारों को आगे आना चाहिए और इसी प्रकार इन बेचेन लोगों को घर भिजवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से पूरी मानव जाति को ख़तरा है इसलिए हम सबको एक साथ आके इस महामारी से लड़ना होगा,हमें उन गरीब,असहाय लोगों के दुःख दर्द बाटने होंगे उनकी मदद के लिए आना है जो इस कठिन परिस्थिति में लड़ने में अक्षम है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *