भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की सभासद ने वार्ड वासियों को किया कोरोना के प्रति जागरूक, घर-घर जाकर बांटे सैनिटाइजर, कहा सावधानी बरतें घरों में ही रहें
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की सभासद अनुराधा और उनके पति मांगेराम ने वार्ड वासियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने घर-घर जाकर कोरोना के बचाव के लिए सेनिटराइज बांटे । इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरने की जरूरत है। अपने घर के बुजुर्गों को खासकर इस संबंध में विशेष ख्याल रखें। सुगर, हृदय, सांस, किडनी, कैंसर जैसे बीमारी वाले मरीजों सतर्क रहने व एहतियात बरने की जरूरत है। वे भीड़ वाले इलाके में ज्यादा नहीं जाएं। बेहतर तरीके से हाथ धोने को अपने क्रियाकलाप में शामिल करें। सामाजिक दूरी बनाकर रहें। न किसी से हाथ मिलाएं और न ही किसी के गले लगें।