भाई बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री प्रतिभा चौहान ने सभी को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रुड़की । भाजपा जिला महामंत्री प्रतिभा चौहान ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि राखी भाई बहन के पवित्र स्नेह की प्रतीक है जो नारी की गरिमा और सम्मान की रक्षा की अपेक्षा भी करती है। परिवार और समाज में माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनका सशक्तिकरण सभी का दायित्व है। रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार सिर्फ़ कलाई में राखी बँधवा कर मिठाई खाने और बहन को कुछ रुपये देने तक सीमित न रह जाए. आज हर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प ले. आज के समाज में इसकी बहुत ज़रूरत है. रक्षाबंधन समाज में बंधुत्व की भावना का भी प्रतीक है। कहा कि द्रौपदी ने भगवान कृष्ण के हाथ पर चोट लगने पर, अपने साड़ी का एक हिस्सा फाड़कर उनके हाथों पर बांध दिया था, जिसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी को उसकी रक्षा का वचन दिया था। ऐसे में जब द्रौपदी चीरहरण किया जा रहा था, तब भगवान श्री कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा कर, अपना वचन पूरा किया।