हरिद्वार पहुंचे प्रीतम और हरक, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद, हरक के हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात

हरिद्वार । पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सचिव संदीप चमोली, रूड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा आदि कांग्रेस नेताओं ने भीमगोड़ा स्थित श्री जयराम आश्रम पहुंचकर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद लिया और मां गंगा से कांवड़ मेला सकुशल सपंन्न होने की प्रार्थना की।स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी को रूद्राक्ष की माला व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। आशीर्वाद देते हुए स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि राज्य की विभिन्न समस्याओं व जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। पार्टी संगठित होकर जनता के बीच जा रही है। हरक सिंह रावत के हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो पूरी ताकत से उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखण्ड में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही है।सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पार्टी नेताओं में आपसी खींचतान संबंधी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। जनसंख्या नियंत्रण पर उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार नीति निर्धारित करे। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने के संवाल पर कहा कि यदि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का निर्देश देती है तो वे उसका पालन करेंगे और चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नेता पार्टी के हित के लिए कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मपाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, दिनेश पुण्डीर, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *