किसानों का उत्पीड़न करने वालों पर होगी कार्रवाई: सुशील राठी, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी में हुई गन्ना सर्वेक्षण की समीक्षा

मंगलौर। आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्नाविकास समिति लिo मंगलौर के कार्यालय में आयोजित बैठक में गन्ना सर्वेक्षण की समीक्षा की गई, । बैठक में कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों की ओर से समिति स्तर पर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को मंडी समिति स्थित गन्ना समिति के कार्यालय पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील राठी ने कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान का गन्ना चढ़ने से छूटना नहीं चाहिए एवं यदि गलत गन्ना चढ़ाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सुशील राठी ने कहा कि गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा अब सूची तैयार कर किसानों के समक्ष प्रदर्शित की जाएगी। जिससे पारदर्शिता बनी रहे एवं किसानों की जो समस्याएँ हैं, उनका निवारण भी मौके पर ही हो सके। सुशील राठी ने कहा कि पूर्व में जो गलत एवं मृतक किसानों के खाते चल रहे हैं या किसान के खेतों में गन्ने के अलावा कोई अन्य व्यापारिक गतिविधि है तो वह बंद कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि गन्ना समिति किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है तथा किसी को भी किसानों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा। सुशील राठी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि गन्ना समिति किसानों के हित के लिए लगातार प्रयासरत है एवं किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समिति क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीरेंद्र कुमार चौधरी, समिति के सचिव प्रभारी अनंत सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक किरण पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुरेश पंवार, गन्ना पर्यवेक्षक विजय कुमार शर्मा, पृथ्वीराज चौहान, मामराज पंवार, लालाराम, मनोज कुमार, मुकेश कुमार सैनी, दिनेश सकलानी, छोटेलाल, यशमोद, सप्लाई प्रभारी विमलेश कुमार, नाबार्ड प्रभारी राज सिंह, पंकज कुमार एवं उत्तम चीनी मिल से सतेंद्र सहरावत, बसंत चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share