पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर निर्माणाधीन मार्ग पर चट्टान ढहने से तीन मजदूरों की मौत, दो गंभीर, चमसूर गांव के पास पांच मजदूर पहाड़ी से पुस्ता निर्माण के लिए पत्थर निकाल रहे थे, इसी दौरान अचानक पूरी चट्टान भरभरा कर गिर पड़ी

ऋषिकेश । पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर व द्वारीखाल ब्लॉक के मध्य में पौखाल से भुवांसी के लिए निर्माणाधीन मार्ग पर चट्टान ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग द्वारा पौखाल से भुवांसी होते हुए देवीखेत के लिए सड़क की कटिंग की जा रही है। मंगलवार देर सायं चमसूर गांव के पास पांच मजदूर एक पहाड़ी से पुस्ता निर्माण के लिए पत्थर निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरी चट्टान भरभरा कर गिर पड़ी। इसके नीचे पांच मजदूर दब गए। सूचना पाकर आसपास से उनके साथी व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद मलबे से पांचों लोगों को बाहर निकाल कर 108 सेवा की मदद से रात्रि कार्रब दस बजे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने विपिन (21 वर्ष) पुत्र अमर, लक्ष्मण (22 वर्ष) पुत्र डम्मर बहादुर व जीत बहादुर (20 वर्ष) पुत्र जग्गा बहादुर सभी निवासी बडदिया कनाली नेपाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हरीश चौधरी (24 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर व गणेश (23 वर्ष) पुत्र गोविंद की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। मृतक व घायलों के साथ यहां पहुंचे मेट गोविंद बहादुर ने बताया कि सायं करीब पांच बजे पुस्ता निर्माण के लिए निर्माण स्थल के समीप ही सभी मजदूर एक चट्टान से पत्थर निकाल रहे थे। इसी बीच अचानक चट्टान खिसक गई और सभी मजदूर मलबे के नीचे दब गए। बड़ी मुश्किल से सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *