कोरोना वायरस के बचाव के लिए नगर निगम क्षेत्र में दवा का छिड़काव शुरू, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराए गए दस्ताने, मास्क और सैनिटाइजर
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है,जिसमें नगर निगम के समस्त कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों को दस्ताने,मास्क तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं,ताकि वह बेहतर ढंग से नगर में इस संक्रमित बीमारी से बचने के लिए कार्य कर सकें।उन्होंने बताया कि नगर की जनता को जागरूक करने के लिए भी नगर निगम द्वारा पोस्टर अभियान,बैनर तथा अन्य सोशल मीडिया प्रचार माध्यम के सहयोग से विशेष जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है,ताकि लोग इससे सुरक्षित रह सके।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के चलते नगर में कोरेना वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा नगर में दवाइयों का छिड़काव साफ सफाई आदि की विशेष व्यवस्था निगम कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि जनता भी जागरूक होकर इस कार्य में सहयोग करें तथा अपने आसपास गंदगी व कूड़ा-करकट इकट्ठा ना होने दें।स्वच्छता में ही स्वास्थ्य छिपा है,जिसमें जन सहयोग भी आवश्यक है।