पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात, आपदा में की जा रही सेवा की सराहना की, कहा श्रीमहंत के सेवा कार्यों से जरूरतमन्दों को मिली राहत

हरिद्वार । प्रदेश के पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डा. विनोद आर्य ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी से मुलाकात की और आशीर्वाद लेते हुए कोरोना आपदा में उनके सेवा कार्यों की सराहना की। डॉ. विनोद आर्य ने कहा कि जिन सेवा कार्यों की श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने शुरुआत की है, उससे पूरा उत्तराखंड गौरव महसूस कर रहा है। कोरोना रूपी आपदा आने के बाद से श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड वासियों का निरंतर सहयोग कर रहे हैं। चाहे वह भोजन व राशन के माध्यम से हो या मुख्यमंत्री राहत कोष में धन देने के माध्यम से हो। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुबन, द्वारका, सुरेश तिवारी, मुन्ना पंडित, धनंजय बाबा आदि उपस्थित रहे। भारत माता मंदिर ट्रस्ट के महंत ललिता नंद ने बुधवार को श्रीमहंत रविन्द्र पुरी से भेंट की। उन्होंने श्रीमहंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सेवा कार्यो की हृदय से प्रशंसा की। महंत ललितानंद ने कहा कि संत का जीवन परोपकार को समर्पित होता है। श्रीमहंत ने संतों का मान बढ़ाया है।कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षाभाजपा नेता नरेश शर्मा ने थाना श्यामपुर में तैनात पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पर फूलों की वर्षा कर सम्मान किया गया। नरेश ने कहा कि इस आपातकाल में जब हम सब अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं इस कठिन घड़ी में यह कोरोना योद्धा ही हैं जो विषम परिस्थितियों में भी अपने साहस कर्तव्य परायणता से हम सभी को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। उन्होंने पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया। अभिवादन करने में करने वालों में अजय चौधरी, राजपाल बगियाल, संदीप लहरी, वीरेंद्र पोखरियाल आदि शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *