सरलता, धर्मपरायणता की प्रतिमूर्ति थे शंकरानंद: मदन कौशिक, पुण्यतिथि पर ब्रह्मलीन अध्यक्ष स्वामी शंकरानंद को श्रद्धांजलि दी गई

हरिद्वार । तीर्थनगरी में गरीबदास सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था आनंद आश्रम के ब्रह्मलीन अध्यक्ष स्वामी शंकरानंद को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक सहित संतजनों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। आनंद आश्रम के वर्तमान अध्यक्ष कृष्णानंद की अध्यक्षता और स्वामी विवेकानंद महाराज के संयोजन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि ब्रह्मलीन शंकरानंद सरलता, धर्मपरायणता की प्रतिमूर्ति थे। शंकरानंद गरीबदासी परम्परा के प्रतिष्ठित संत थे जिन्होंने आनंद आश्रम को तीर्थनगरी हरिद्वार में एक विशिष्ट स्थान दिलवाया। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद ने कहा कि ब्रह्मलीन संत सरलता और सादगी उनकी विशिष्ट पहचान थी। उन्होंने सारा जीवन गरीबदास की वाणी के प्रचार-प्रसार में व्यतीत किया। श्रद्धाजंलि सभा महंत दुर्गादास, महंत रविदेव शास्त्री, आचार्य हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत सुमित दास, महंत केशवानंद, शिवम महंत, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल वशिष्ठ, सुरेंद्र चौधरी, राधेश्याम, प्रदीप भाटी, जगत सिंह मावी, ब्रह्मपाल नागर, कपिल शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, अनिल प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *