भगवानपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की योजना बना रहे थे आरोपी, दो तमंचे और कारतूस बरामद

रुड़की । भगवानपुर थाना पुलिस ने लूट की योजनाएं बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए है। मामला खुलासा करते हुए सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान भगवानपुर में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कुछ लोग मंडावर चौकी क्षेत्र में एक कंपनी के पास खाली प्लॉट में लूट की योजना बना रहे हैं सूचना के बाद पुलिस टीम में उसके स्थान पर दबिश दी तो पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एक लेबर कांट्रेक्टर को लूटने की योजना बना रहे हैं उन्हें जानकारी थी कि एक लेबर कांट्रेक्टर तनख्वाह के लिए मोटी रकम लेकर आता जाता है। आरोपियों ने अपने नाम अंकुर पुत्र ओमवीर व रितिक पुत्र भूपेंद्र निवासी ग्राम दलियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर, विशाल पुत्र मुकेश ग्राम दुघचाड़ा थाना देवबंद, तरुण पुत्र कटार सिंह निवासी गंगदासपुर थाना देवबंद, सत्यम पुत्र सत कुमार निवासी सिसोना थाना भगवानपुर बताया। आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे दो कारतूस दो चाकू और एक एयर गन सिस्टम बरामद हुआ। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, मनोज रावत, राजकुमार, कॉन्स्टेबल भाव सिंह चौहान, प्रदीप, शूरवीर सिंह और संजय रावत शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *