प्रभु श्रीराम मानवता का प्रतिनिधित्व, विवेक, त्याग, तपस्या, मर्यादा व जीवन के मूल्यों व नैतिकता का संपूर्ण समावेश का प्रतीक: राजीव शर्मा, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजा-अर्चना की

शिवालिक नगर । कई पीढ़ियों की प्रतीक्षा के बाद आये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के ऐतिहासिक दिन भगवान श्री राम के चरणों में नमन एवं राष्ट्रनायक नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए राजीव शर्मा के नेतृत्व में अनेक रामभक्तों ने शिव मंदिर सेक्टर 4 में रामोत्सव एवं दीपोत्सव पूरे उल्लास व आनंद के साथ मनाया। आज 4:30 बजे मंदिर में स्थित श्री राम दरबार के सम्मुख धार्मिक विद्वानों के द्वारा मानस के बालकाण्ड का पाठ विधि- विधान से संपन्न हुआ जिसके उपरांत भगवान श्रीराम को भोग लगाकर आरती की गई ।

इसके उपरांत सभी राम भक्तों ने 1100 दीपक एवं झालरो से पूरे मंदिर को सजाया तथा फुलझड़ी व अनार भी जलाकर आज के इस विशिष्ठ दिवस दीपावली मनाई। प्रसाद के साथ ही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा 108 राम नाम अंकित केसरिया धर्मध्वजाएं वितरित की गयी जिनको सभी ने अपने अपने घरों पर लगाकर 5-5 दीपक जलाए। इस शुभ अवसर पर शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक जी का भी सानिध्य रहा ।

इस अवसर पर डॉ अरुण सारस्वत, डॉ नरेश मोहन, पदम प्रकाश , पंडित कमल प्रसाद शर्मा, देवेश,भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, मंडल मंत्री सोनिया अरोड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा डिंपी, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, सभासद पंकज चौहान ,हरिओम चौहान, बबीता देवी, संजय कुमार, अंकुर यादव ,राधेश्याम कुशवाहा, अशोक मेहता,सभासद प्रतिनिधि अजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, रीना तोमर, आशीष रस्तोगी, अरुण शर्मा, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, निशांत त्यागी, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, विक्की यादव, सुभाष गुर्जर, गौरव रौतेला, साईंब वालिया, दीपक, पंडित मंत्री प्रसाद जी, बिलू नगर, अनिल कुमार, अमित भट्ट आदि राम भक्त मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *