इकबालपुर शुगर मिल ने फरवरी माह का भुगतान किया, समिति अधिकारियों ने कहा एक-दो दिन में भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा पैसा
भगवानपुर । इकबालपुर शुगर मिल ने फरवरी का भुगतान सात करोड़ रुपये गन्ना सहकारी समिति को भेज दिया है। समिति अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा। इकबालपुर शुगर मिल की ओर से धीमी गति से गन्ना मूल्य भुगतान करने के कारण किसानों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। गत वर्ष के पेराई सत्र का अभी भी करीब 45 करोड़ रुपये बकाया है। शुगर मिल ने 22 फरवरी तक का भुगतान कर दिया था। उसके बाद मिल ने 25 फरवरी तक का करीब साढ़े तीन करोड़ का चेक भेजा था। समिति अधिकारियों ने मिल प्रबंधनों को फरवरी का पूरा भुगतान करने की बात कही थी। अब शुगर मिल ने 29 फरवरी तक का पैसा समिति को भेज दिया है। सचिव कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि मिल ने करीब सात करोड़ का भुगतान किया है। बताया कि एक-दो दिन में भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा। वह इकबालपुर गन्ना विकास समिति के प्रशासक सुशील चौधरी ने बताया कि गन्ने का सारा भुगतान दिलाया जाएगा। किसानों को आर्थिक दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। समिति और मेल की ओर से किसानों को जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वह भी मुहैया कराई जाएगी।