हरिद्वार: फूलगढ़ शराब कांड में एसओ पथरी तत्काल प्रभाव से निलंबित, एसआईटी करेगी जांच, डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने की कार्रवाई

हरिद्वार । फूलगढ़ शराब कांड को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ पथरी रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। उधर, आबकारी महकमे के लक्सर सर्किल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शनिवार को फूलगढ़ शराब कांड की गूंज देहरादून तक हुई। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया के समक्ष जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। वहीं प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने के बाद एसओ पथरी रविंद्र सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने मामले की जांच एसआईटी से भी कराए जाने की बात कही, जिसके बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ को निलंबित कर दिया। डीआईजी ने बताया कि एसआईटी भी गठित की जा रही है। एसआईटी के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। उधर, आबकारी महकमे में लक्सर सर्किल में तैनात निरीक्षक से लेकर निचले स्टॉफ पर भी गाज गिरने की पूरी उम्मीद है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *