सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेगा युवा मोर्चा, राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की

रुड़की । भाजपा युवा मोर्चा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ ही घरों में मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे। भाजपा जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने उत्तराखंड में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष सागर गोयल भी कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे। सागर गोयल ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा है कि युवा मोर्चा जरुरतमंद परिवारों की हर सम्भव मदद करने का कार्य करेगा। मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आम जनता से अपील करेगा। साथ ही जिलाअध्यक्ष लोगों से पीएम फंड में ज्यादा से ज्यादा फंड देने की अपील करेंगे। मोदी किचन के माध्यम से अधिक से अधिक गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध करवायेंगे व राशन किट भी देने का कार्य करेंगे। सागर गोयल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि रुड़की में युवा मोर्चा निरंतर मोदी किचन के माध्यम से गरीब परिवारों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहा है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा की प्रशंसा करते हुए और अन्य जिले को भी मोदी किचन मोदी टिफ़िन चलाने का आग्रह किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिक से अधिक फ़ेस मास्क घर पर बना कर देने के लिये कहा व कोरोना योद्धाओ को सम्मानित करने के लिये कहा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *