मुस्लिम समाज ने पुलिस टीम पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, कहा मुश्किल के दौर में लोगों को लाॅकडाउन का पालन करा रही है पुलिस
हरिद्वार । लाॅकडाउन का पालन करा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस., सीओ सिटी अभय सिंह व पुलिस टीम का हाजी नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, रफी खान, छम्मन पीरजी, शाहनवाज कुरैशी, पार्षद सुहेल अख्तर, आरिफ कुरैशी, अकबर खान, नदीम कुरैशी, पूर्व पार्षद मुर्सलीम, रिजवान कुरैशी आदि मुस्लिम समाज के मौअज्जित लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि मुश्किल के इस दौर में पुलिस लोगों को लाॅकडाउन का पालन करा रही है। लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय घरों में रहना है। प्रत्येक नागरिक को लाॅकडाउन का पालन अवश्य करना होगा। उन्होंने एसएसपी से आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर रोक नहीं लगनी चाहिए। पुलिस नागरिकों से अच्छा व्यवहार करे। सामान आदि खरीदने जा रहे लोगों से पुलिस अभद्रता ना करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग तथा लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। मकबूल कुरैशी, हाजी रफी खान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले रहा है। लेकिन पुलिस अनेकों खतरों को देखते हुए भी अपनी डयूटी को बाखूबी अंजाम दे रही है। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद भी पुलिस द्वारा किया जाना प्रशसंनीय है। जनता के सहयोग से ही लाॅकडाउन सफल हो रहा है। पार्षद सुहेल अख्तर व छम्मन पीरजी ने कहा कि जिन वार्डो में पूर्ण रूप से आवाजाही बंद है। उन वार्डो के लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुचारू किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे लाॅकडाउन का पालन भी हो सकेगा और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया करायी जाएगी। रिजवान कुरैशी ने कहा कि मित्र पुलिस की व्यवहार कुशलता से ही लाॅकडाउन सफल हो रहा है। जागरूक नागरिक ही लाॅकडाउन को सफल बनाने में अपना सहयोग कर सकते हैं। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी का रूप ना ले। इसको लेकर जनजागरूकता जरूरी है। आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करते समय भी मंूह पर माॅस्क लगाना चाहिए। पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं पुलिसकर्मियों को भी करना होगा। सेनेटाइजर व माॅस्क का प्रयोग डयूटी के दौरान अवश्य करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। जरूरतमंदों की मदद करें।