श्रीमद् भागवत कथा मात्र देखने और सुनने से ही मनुष्य के सारे पाप कट जाते हैं: सुबोध राकेश, बहेडेकी सैदाबाद गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

भगवानपुर । क्षेत्र के गांव बहेडेकी सैदाबाद में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। कथा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत सुबोध राकेश ने शुभारंभ कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मात्र देखने और सुनने से ही मनुष्य के सारे पाप कट जाते हैं मनुष्य जीवन हमें बहुत मुश्किल से मिलता है। इसलिए हम इस भाग दौड़ भरी जिंदगी का थोड़ा समय निकालकर भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि हम सभी को धर्म के धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।इस शुभ अवसर पर संजू,अंकुल त्यागी, विनय त्यागी,अंकित त्यागी, आकाश त्यागी,अमित बजरंगी, मेहर चंद त्यागी,अमन त्यागी, विपिन त्यागी,शुभम त्यागी, राजपाल,पूरन त्यागी,अभिषेक, दीपक भारती,सुनील पाल,प्रशांत सैनी,मेनपाल सिंह,नितिन पुंडीर,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।
