उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी ने 10 फरवरी तक का गन्ने का भुगतान किया, सहकारी गन्ना विकास समिति के निदेशक ने की पुष्टि, कहा गन्ना भुगतान को लेकर समिति गंभीर

रुड़की । उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का 01 फरवरी 2021से 10 फरवरी 2021 तक का गन्ने का 10 दिन का भुगतान लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति को भेज दिया गया, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के निदेशक एवं चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने बताया कि मिल द्वारा 10 दिन का गन्ने का भुगतान(8,92,09,001) आठ करोड़ बानवें लाख नौ हजार एक रूपये के चैक प्राप्त हो चुके हैं तथा उक्त भुगतान की धनराशि को शीघ्र सम्बंधित किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा। सुशील राठी ने कहा कि समिति द्वारा लगातार मिल प्रबंधन पर गन्ना भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी किसान अपनी जान जोखिम में डालकर कृषि कार्य कर रहे हैं और अब गन्ना बुआई एवं गेहूँ कटाई का कार्य चल रहा है इसलिए किसानों को इस समय पैसे की आवश्यकता अधिक है और ऐसे समय पर गन्ना भुगतान नही होने के कारण किसान बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं, सुशील राठी ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही बचा हुआ भुगतान भी कर दिया जाएगा, सुशील राठी ने कहा कि वह स्वयं एक किसान हैं और किसान परिवार से हैं इसलिए वह किसानों का दर्द समझते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *